Breaking News

गोरखपुर हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट मौन

नई दिल्ली : गोरखपुर हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि ये बेहद दर्दनाक हादसा था जिसमें कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारन 30 से अधिक बच्चों की मौत हुयी है, लेकिन मैंने खुद टीवी पर देखा है की किस तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वहां के मुख्यमंत्री घटना स्थल पर व्यवस्था को सुधरने में लगे हुए हैं। यही नहीं ,केंद्र सरकार के मंत्री भी गोरखपुर गए हुए थे।

 

दरसल सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की एक महिला वकील राजश्री रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में एक यचुका दखिलकर गोरखपुर मामले में संज्ञान लेने की बात कही थी। जिसमें चीफ जस्टिस ने महिला वकील से कहा कि ये एक राज्य सरकार और अस्पताल से जुड़ा मामला है। आप चाहें तो होईकोर्ट में अपनी बात रख सकती हैं। हालाँकि चीफ जस्टिस गोरखपुर मामले में राज्य सरकार की तरफ से पूरा ध्यान दिए जाने की भी बात दोहराई।

Loading...

Check Also

मिशन सिल्क्यारा : सीएम धामी ने पेश की प्रशासनिक कुशलता की मिशाल, पीएम मोदी समेत पूरा देश कर रहा है सलाम

सुनील तिवारी, देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार राजनीतिक अस्थिरता वाले राज्य उत्तराखंड की ...