
अशाेक यादव, लखनऊ। किर्गिस्तान की संसद ने बुधवार को सदर जपारोव की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति की पुष्टि की और उनकी अध्यक्षता वाले कैबिनेट तथा कार्यक्रमों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।
संसद अध्यक्ष कनात इसायेव ने प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति के लिए जपारोव को बधाई दी। अब किर्गिज़ के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेबकोव तीन दिनों के भीतर नए प्रधान मंत्री पर एक डिक्री पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।
हालांकि, अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो भी जपारोव को वैसे भी एक नियुक्त प्रधानमंत्री माना जाएगा।
अब राष्ट्रपति सूरॉनबे जीन बेकोव तीन दिनों के भीतर नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर करना शेष है। हालांकि अगर वे ऐसा नहीं भी करते हैं तो भी जपारोव प्रधानमंत्री रहेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat