
राहुल यादव, लखनऊ । इंतजार खत्म हुआ । भगवान श्री राम अयोध्या से देश के हर घर में पहुंचे और लोगों की दर्शन की अभिलाषा पूरी की । शनिवार की शाम अयोध्या में राम लीला का मंचन शुरू हो गया । दूर दर्शन ने रामलीला का लाइव प्रसारण कर श्री राम को घर घर पहुंचा दिया। योगी सरकार के संरक्षण में सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से आयोजित रामलीला का शुभारंभ संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी और सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने की। सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला पर शुरू हुई रामलीला के पहले दिन का प्रसारण दूरदर्शन ने लाइव किया । पहले दिन की शुरुआत भगवान शिव और पार्वती के बीच संवाद से होती है । माता पार्वती महादेव से रामकथा सुनाने और राम की महिमा का गुणगान करने का अनुरोध करती हैं। महादेव भगवान विष्णु को नारद ऋषि द्वारा दिए गए शाप की कथा सुनाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र का गुणगान करते हैं। रामलीला शुरू होने से पूर्व रामलीला कमेटी और कलाकारों ने भगवान श्रीगणेश, लक्ष्मी और श्री राम की पूजा की। रामलीला का प्रसारण दूरदर्शन के साथ ही यू ट्यूब,सोशल मीडिया के चैनलों समेत इंटरनेट पर लाइव किया जा रहा है।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					