Breaking News

Xiaomi ने लॉन्च किए दो शानदार Mi लैपटॉप, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

Xiaomi ने Mi नोटबुक प्रो 14 और Mi नोटबुक प्रो 15 आज लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन पेश कर दिया है। ये दोनों लैपटॉप कंपनी के अब तक के सबसे प्रीमियम फीचर्स वाले लैपटॉप हैं। यह दो लैपटॉप 11th Gen Intel Tiger Lake CPUs और Nvidia GeForce ग्राफिक्स से लैस है। इन दोनों लैपटॉप में सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले का है। जहां मी नोटबुक प्रो 15 लैपटॉप ओलेड डिस्प्ले से लैस है, वहीं मी नोटबुक प्रो 14 हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में: 

Notebook Pro 15 की कीमत सबसे सस्ते वैरिएंट की कीमत CNY 6,499 यानी लगभग 72,900 रुपये है। यह लैपटॉप आपको  Core i5 CPU, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ प्राप्त होगा। यही कॉन्फिग्रेशन Nvidia GeForce MX450 GPU के साथ आपको CNY 6,999 यानी लगभग 78,500 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा Core i7 के की कीमत CNY 7,999 यानी लगभग 90,000 रुपये रखी है। यह इस सीरीज का सबसे महंगा लैपटॉप है।

यह लैपटॉप भी तीन कॉन्फिग्रेशन में मौजूद है। इसकी कीमत CNY 5,299 यानी लगभग 59,400 रुपये से शुरू होती है। यह Notebook Pro 14 बेस वेरिएंट है। वहीं मीडिल वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी लगभग 67,300 रुपये है और टॉप  वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 78,500 रुपये है।

मी नोटबुक प्रो 15 और मी नोटबुक प्रो 14 दोनों ही लैपटॉप सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। नोटबुक प्रो 15 की प्री-बुकिंग Mi China वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जिसकी शीपिंग 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा, मी नोटबुक प्रो 14 की प्री-बुकिंग 26 अप्रैल से शुरू होगी, जिसकी सेल 1 मई से शुरू की जाएगी। 

शाओमी का 14 इंच वैरिएंट 15.6 मिमी पतला है जबकि 15 इंच वैरिएंट 15.9 मिमी का है जो 14 से थोड़ा अधिक मोटा है। 15 इंच के मॉडल में 15.6 इंच 3.5K (3456 x 2160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन OLED डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है। दूसरी ओर, 14-इंच वेरिएंट स्पोर्ट्स में 14-इंच 2.5K (2560 x 1600 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एलसीडी पैनल है लेकिन 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। इसका 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो है। दोनों ही लैपटॉप Intel 11th Gen Core i7-11370H CPU और Nvidia GeForce MX450 जीपीयू से लैस है। दोनों में ही 16 जीबी DDR4 रैम मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3,200MHz है। वहीं लैपटॉप में 512जीबी PCIe SSD स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इनमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, 4 थंडरबॉल्ट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

बैटरी की बात करें तो मी नोटबुक प्रो 15 में 66 Whr बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसे 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। मी नोटबुक प्रो 14 में इससे थोड़ी छोटी बैटरी मौजूद है, जो कि 56 Whr के साथ आती है, इस लैपटॉप को 37 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...