
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू उमंग ने हमेशा से अपने बेहतरीन कॉन्टेंट के ज़रिए अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है, फिर चाहे वो ड्रामा, फैंटेसी ड्रामा, फैमिली ड्रामा या अन्य शैली हो। इसके हर एक शो की कहानी इतनी दिलचस्प है कि दर्शक इसके आगे की कहानी देखने की अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पाते। इसलिए शेमारू उमंग के दर्शकों के लिए एक ऐसी ख़ास ख़बर है जो उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ला देगी। जी हाँ ! शेमारू उमंग अब दर्शकों को टाटा प्ले के 184 चैनल नंबर पर बिलकुल मुफ्त देखने को मिलेगा। हैना ये मज़ेदार ख़बर! तो अब से तैयार हो जाइए अपने मनचाहे शोज़ को बिलकुल मुफ्त में देखने के लिए सिर्फ शेमारू उमंग पर।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat