Breaking News

Vodafone ने 45 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदें

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने 45 रुपये वाला ऑल राउंडर प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रीपेड रिचार्ज पैक को 35 से लेकर 245 रुपये वाले प्लान्स में लिस्ट किया है। कंपनी ने इस रिचार्ज पैक के जरिए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की हैं। इससे पहले वोडाफोन ने 20 रुपये का रिचार्ज पैक भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस रिचार्ज पैक के जरिए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की हैं। Vodafone का 45 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी ने इस प्लान को आईडिया के नेटवर्क इंटीग्रेशन वाले कुछ चुनिंदा सर्किल्स में पेश किया हैं। इस रिचार्ज पैक की खास बात है कि आईडिया के ग्राहक इस प्लान को खरीद सकेंगे। वहीं, वोडाफोन का 45 रुपये वाला प्लान असम, कर्नाटक, मुंबई, केरल और बिहार-झारखंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। सूत्रों की मानें तो इस प्लान को जल्द ही देश के अन्य राज्यों में लॉन्च किया जाएगा।
Vodafone के 45 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स
यूजर्स को इस प्लान के तहत 45 रुपये का फुल टॉक टाइम मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को 100 एमबी डाटा देगी। इस प्लान में वॉयस रेट कटर बेनेफिट भी दिया जाएगा। वहीं, इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...