सूर्योदय भारत समाचार सेवा : विद्या बालन ने अपने ‘भूल भुलैया 3’ के को-स्टार राजेश शर्मा के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बंगाली कविता ‘शुपथो’ का पाठ किया, जिसे सुप्रसिद्ध लेखक और सत्यजीत रे के पिता सुकुमार रे ने लिखा था।
विद्या बालन भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ में दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है। दिवाली पर रिलीज़ हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या के “ओजी मंजुलिका” वाले किरदार को दर्शक और आलोचक दोनों ही सराह रहे हैं।
आज विद्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने ‘भूल भुलैया 3’ के साथी कलाकार राजेश शर्मा के साथ ‘शुपथो’ कविता की कुछ पंक्तियाँ पढ़ रही हैं। इस कविता को राजेश शर्मा ने उन्हें कई साल पहले सिखाया था।
वीडियो साझा करते हुए विद्या ने कैप्शन में लिखा, “बीबी3 की रात की शूटिंग के बीच में, मैं 7 साल पहले अपने प्रिय को-एक्टर और दोस्त #राजेशशर्मा से सीखी पहली #aaboltaabol कविता याद करने की कोशिश कर रही हूँ।”
विद्या बालन की हालिया रिलीज़ ‘भूल भुलैया 3’, जिसमें कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी हैं, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई है। दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।