
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कुशीनगर / लखनऊ : उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम, कुशीनगर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री के रूप में कुशीनगर आने से पूर्व नेपाल सीमा से सटे इस जनपद को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, किंतु यहां आकर यह अनुभव हुआ कि कुशीनगर सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध जनपद है।

उन्होंने विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि कजरी जैसी लोक विधाएं लुप्त होती जा रही हैं ! प्रभारी मंत्री ने कुशीनगर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को खोजकर आगे बढ़ाने तथा जनपद के समग्र विकास के लिए सामूहिक संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने कहा कि वर्ष 1950 में उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी, लेकिन यूपी दिवस को औपचारिक रूप से मनाने की शुरुआत लगभग 70 वर्ष बाद हुई।
राज्यसभा सांसद कुंवर आर.पी.एन. सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुशीनगर जिस गति से विकास कर रहा है, उसमें आने वाले समय में और तेजी लाई जाएगी तथा केंद्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में जनपद को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र एवं डमी चेक के माध्यम से लगभग 16 करोड़ 4 लाख रुपये की धनराशि का वितरण मुख्य अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat