Breaking News

UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव संपन्न, लखनऊ-उन्नाव में हुई 98.90% वोटिंग

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज 36 विधान परिषद की सीटों पर एमएलसी का चुनाव था। यूपी में 27 विधान परिषद सीट पर चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान सम्पन्न हो गया। 27 एमएलसी सीट पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब इनकी किस्मत का फैसला 12 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले परिणामों में होगी।

अमरोहा में 4 बजे तक हुई  इतनी वोटिंग
4 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमरोहा में 99 फीसदी मतदान हुआ। वहीं मुरादाबाद में 98%, संभल में 97%  और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े। झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94, कुशीनगर में 98.31, मऊ में 99.2, गोंडा में 98.28, उन्नाव में 99.16 और गाजीपुर में 98.88 फीसदी मतदान हुआ है।

अयोध्या में हुई इतनी वोटिंग
फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर फाइनल मतदान 98.44 प्रतिशत हुआ। दोनों जनपदों में मिलाकर 63 जनप्रतिनिधियों ने  वोट नहीं डाला। फैज़ाबाद में 98.17% व अंबेडकरनगर में 98.70 प्रतिशत हुआ मतदान। अयोध्या में 36 व अंबेडकरनगर में 27 जनप्रतिनिधियों ने वोट नहीं डाला।

रायबरेली में हुई इतनी वोटिंग
रायबरेली में एमएलसी चुनाव की वोटिंग हुई समाप्त। एमएलसी चुनाव में 99.35% हुई वोटिंग। इसके अलावा बरेली में कुल 3112 वोट में से 3062 वोट पड़े हैं, जो कि 98.39 फीसदी बैठता है।

सपा नेता ने वोटिंग के दौरान किया बड़ा दावा
अम्बेडकर नगर में सपा विधायक राकेश पाण्डेय और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने पहुंचकर अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष मतदान हुआ तो हमारे प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है। यदि निष्पक्ष मतगड़ना हुई, मत पेटियों की रखवाली हुई तो सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव जी भारी अंतर से जीतेंगे।

बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट पर बंपर मतदान
बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट पर एमएलसी चुनाव में 3 बजे तक बंपर मतदान हुआ है। इस दौरान बस्ती में 96.36 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 79.82 और संत कबीर नगर में 90.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

 

 

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...