
अशोक यादव, लखनऊ : प्रधानमंत्री के सबके लिए पक्का आवास के संकल्प को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी गरीबों के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लगभग दो लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंगल क्लिक के माध्यम से कुल ₹ 2,094 करोड़ की राशि 2.09 लाख लाभार्थियों को जारी की। इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत से विकसित भारत की यात्रा में नगरीय क्षेत्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश के शीर्ष तीन स्वच्छतम बड़े शहरों में पहली बार लखनऊ ने स्थान बनाया है। शीर्ष दस में लखनऊ और आगरा तथा शीर्ष 25 स्वच्छतम शहरों में प्रदेश के सात नगर शामिल हुए हैं। प्रयागराज में शिवालिक पार्क का निर्माण भी इसी परिवर्तन का उदाहरण है। ब्लूमबर्ग ग्लोबल सिटीज सूची में गाजियाबाद को 50वां स्थान मिलना भी उत्तर प्रदेश की नगरीय प्रगति का प्रमाण है।

सभी को पक्का आवास डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता :
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 1.0 के तहत उत्तर प्रदेश में 17 लाख से अधिक आवास शहरी गरीबों को उपलब्ध कराए गए, जो देश में सर्वाधिक हैं। अब योजना 2.0 के अंतर्गत एक ही कार्यक्रम में ₹ 2,094 करोड़ की राशि का अंतरण देश में अब तक का सबसे बड़ा उदाहरण है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat