ब्रेकिंग:

कुलगाम में आतंक विरोधी ऑपरेशन के दौरान दो जवान शहीद, अब तक 10 जवान घायल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कुलगाम : कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में अखाल के जंगलों में चल रहा ऑपरेशन शनिवार (9 अगस्त) को नौवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेना की एक टीम ने 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल जंगल में आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा.

छापेमारी के दौरान सेना पर भारी गोलीबारी हुई और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

शहीद जवानों की पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है.

श्रीनगर स्थित चिनार कोर के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना ‘देश के लिए कर्तव्य निभाते हुए’ शहीद हुए दोनों जवानों के ‘सर्वोच्च बलिदान’ का सम्मान करती है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है. ऑपरेशन जारी है.’

मालूम हो कि अखाल जंगल में ये ऑपरेशन 1 अगस्त को शुरू हुआ था, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की एक टीम ने आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक जंगली इलाके की घेराबंदी की.

शुरुआती गोलीबारी में सेना ने एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराने का दावा किया, जिसकी पहचान बाद में पुलवामा जिले के राजपोरा निवासी हारिस नजीर डार के रूप में हुई. रिपोर्टों के अनुसार, बाद में मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार कर्नाटक के बेंगलुरु में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com