
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार “11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025” के अवसर पर मेरठ के मेरठ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योगासनों के द्वारा लोगों को योग करने की प्रेरणा दी। सिंह ने इस अवसर पर योग को ऊर्जा से परिपूर्ण और स्फूर्तिदायक बताते हुए कहा कि स्वस्थ और निरोगी काया के लिए योग आवश्यक है।उन्होंने योग को वैश्विक जीवन संस्कृति का हिस्सा बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाखापट्टनम से दिया गया संदेश सुना और नियमित योग करने का संकल्प भी लिया।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व प्रेरणा से आज न केवल योग जन जन के बीच पहुंच रहा है बल्कि वृहद स्तर पर लोग एक साथ एकत्र हो योग कर रहे जिससे एकता की भावना को भी बल मिल रहा है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि योग जैसी गौरवपूर्ण संस्कृति और अक्षुण्ण विरासत को पूरी दुनिया आज आत्मसात कर रही है। 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्वभर में 21 जून को“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग “ थीम पर आयोजित योग प्रशिक्षण किया जा रहा है। आज विभिन्न कारणों, तेजी से बदलती जीवन शैली और खान-पान की आदतों से लोग जल्दी बीमार हो जाते हैं, जिससे बचने के लिए आवश्यक है कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बना नियमित योगाभ्यास किया जाए।
सिंह ने कहा कि योग वह माध्यम है जिसके द्वारा हम पूर्णत: स्वस्थ रह सकते हैं । योग के द्वारा सिर्फ हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत ही नहीं बना सकते हैं,बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत रहते हैं जिससे जीवन की किसी भी परिस्थिति का सामना सकारात्मक रूप से किया जा सकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों ने योगाभ्यास किया। सिंह ने सभी के विकास और उत्तम स्वास्थ्य की मनोकामना की और नित्य योगाभ्यास की अपील की।