
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को यह कहकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि सशस्त्र सेनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे झुकना चाहिए। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देवड़ा के इस्तीफे की मांग की। पार्टी ने उनके बयान को शर्मनाक बताया और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की।
कांग्रेस ने देवड़ा के भाषण की क्लिप शेयर करते हुए कहा, ‘देश की सेना और जवान प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।’ यह बात मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है। जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद घटिया और शर्मनाक है। यह सेना के शौर्य और साहस का अपमान है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता।
श्रीनेत ने कहा कि इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते। अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है।