ब्रेकिंग:

सोनी सब के कलाकारों ने नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे पर अपने भाई-बहनों से अपने रिश्ते की कहानियां शेयर कीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस 2 मई को नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे के अवसर पर, सोनी सब के कलाकार — गरिमा परिहार, चिन्मयी साल्वी, अमित पचौरी और आन तिवारी, भाई-बहन के उस खूबसूरत बंधन का जश्न मना रहे हैं, जो सिर्फ बचपन की साझा यादों तक सीमित नहीं है।

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में दीप्ति का किरदार निभा रहीं गरिमा परिहार ने कहा, “मेरे भाई और मेरे बीच 10 साल का अंतर होने के बावजूद हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत है। हमारा रिश्ता बहुत परिपक्व है, फिर भी हम अक्सर एक-दूसरे के साथ बच्चों जैसे बन जाते हैं — कभी मस्ती करते हैं, तो कभी काफी परवाह दिखाते हैं। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे पास ऐसा भाई है।”

‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ में सखी वागले का किरदार निभा रहीं चिन्मयी साल्वी ने कहा “मेरे लिए, भाई-बहन बेस्ट फ्रेंड की तरह होते हैं, जो आपके जीवन की उथल-पुथल को समझते हैं और फिर भी आपके साथ बने रहते हैं। मेरे भाई ओंकार दादा के साथ, मैं सब कुछ शेयर करते हुए बड़ी हुई हूं — सलाह और सपनों से लेकर छोटे-छोटे क्रश और लड़ाइयों तक। इतने सालों में, हमारा रिश्ता और भी मजबूत होता चला गया।”

‘तेनाली रामा’ में तिम्मारसु का किरदार निभा रहे अमित पचौरी ने कहा, “कई भाई-बहनों के रिश्तों की तरह, मेरी छोटी बहन टीना के साथ भी मेरा रिश्ता बहुत खूबसूरत रहा है।”

‘वीर हनुमान’ में बाल हनुमान का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने कहा, “साची दीदी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं — हमारा रिश्ता शब्दों से परे है और दीदी भी मेरे लिए बिल्कुल वैसी ही हैं, वह मेरी दूसरी मां की तरह मेरा ख्याल रखती हैं।”

पुष्पा इम्पॉसिबल, तेनाली रामा, वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से, और वीर हनुमान देखें, हर सोमवार से शनिवार, केवल सोनी सब पर

Loading...

Check Also

पाकिस्तान के बाद अब भारत ने भी पाकिस्तान के लिए अपना हवाई रूट बंद किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत पाकिस्तान सेना के द्वारा उपयोग में होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com