ब्रेकिंग:

काकोरी शताब्दी वर्ष पर बीबीएयू में हुआ ’19वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के पोस्टर का विमोचन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 1 अगस्त को ’19वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह फिल्म फेस्टिवल बीबीएयू के इतिहास विभाग एवं महुआ डाबर म्यूजियम के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी घटनाक्रम के शताब्दी वर्ष एवं काकोरी ट्रेन घटना में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 6-8 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न देशों से प्रतिभाग करने वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी, साथ ही विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने फिल्म फेस्टिवल का विमोचन किया। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वी.एम. रवि कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुदर्शन चक्रधारी एवं महुआ डाबर म्यूजियम से प्रो. शाह अयाज सिद्दीकी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने फ़िल्म महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजन समिति को अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है क्योंकि काकोरी घटनाक्रम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक नए अध्याय की तरह था, जिसने देशवासियों में जोश और जागरूकता का संचार किया। यह घटना अद्भुत साहस और देशभक्ति की मिसाल थी, जिसने युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें भी इस ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेते हुए एक विकसित भारत के निर्माण में रचनात्मक रूप से कार्य करते हुए अपना योगदान देना चाहिए, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत साकार हो सके।

इस फिल्म फेस्टिवल हेतु 25 से अधिक देशों के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न कैटेगरी जैसे पर्यावरण, चिल्ड्रन, डॉक्यूमेंट्री, सामाजिक मुद्दों एवं वेब सीरीज आदि पर आधारित लगभग 290 फिल्में भेजी गई। जिसके फलस्वरूप निर्णायक मंडली द्वारा चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जायेगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए बुधवार 6 अगस्त को ‘स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता एवं ‘काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष’ विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गुरुवार 7 अगस्त को फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों के लिये काकोरी घटनाक्रम पर आधारित प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वार्ता आदि का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। दिनांक 8 अगस्त को समापन सत्र के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

यह फिल्म महोत्सव न केवल कला और सिनेमा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को जीवंत करेगा, बल्कि युवाओं को अपने इतिहास से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगा। इस पोस्टर विमोचन के अवसर पर आयोजन समिति एवं महुआ डाबर म्यूजियम से श्रीमती किरण बाला चौधरी, जी.पी. सिन्हा, अरविन्द सिंह राणा, डॉ. शाह आलम राणा एवं प्रतिक्षित सिंह उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

सीटीआई बलतेज सिंह हुए सेवानिवृत, स्टॉफ हुआ भावुक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीगंगानगर : रेलवे के रिकॉर्ड में 37 साल, 8 महीने और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com