Breaking News

उप मुख्यमंत्री मौर्य की पहल पर खण्ड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के बारे में दिया जा रहा है प्रशिक्षण

राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बी0के0टी0, लखनऊ में 14-16 फरवरी, 2023 की अवधि में खण्ड विकास अधिकारियों प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के क्रियान्वयन एवं अनुशासनिक कार्यवाही” विषयक 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं आर ई डी‌, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा संस्थान के अपर निदेशक, बी०डी० चौधरी की उपस्थिति में आज किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने प्रतिभागी अधिकारी को सम्बोधित करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 26.13 लाख आवास निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश को दिया गया, जिसके सापेक्ष प्रदेश में 25.89 लाख आवास का निर्माण पूर्ण किया गया है, शेष आवास निर्माणाधीन हैं। गत वर्षों में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर प्रदेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिये गये हैं । तत्क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये नये फ्रेमवर्क 2022 के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।उन्होंने समस्त प्रतिभागी अधिकारियों को शासकीय कार्यक्रमों तथा योजनाओं के निष्पादन के विषय में समर्पण की भावना, कार्य के प्रति निष्ठा, जवाबदेही
तथा प्रतिबद्धता इत्यादि विषयों के संदर्भ में विस्तृत रूप से ज्ञानवर्धन किया ।कहा कि समाज में निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विकास की किरणें अवश्य पहुँचे।

अपर निदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बी डी चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 सत्रों में कुल 940 प्रतिभागियों (खण्ड विकास अधिकारी / उपायुक्त (श्रम / स्वतः) रोजगार / उपायुक्त मुख्यालय / जिला विकास अधिकारी / परियोजना निदेशक / मुख्य विकास अधिकारी / संयुक्त विकास आयुक्त / संयुक्त मिशन निदेशक. एस०आर०एल०एम०) को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 12 सत्रों में 610 ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख वार्ताकार के रूप में उoप्रo शासन से सेवानिवृत्त विशेष सचिव, डी०पी० सिंह ने अधिकारियों को अत्यन्त विस्तृत एवं सारगर्भित दृष्टि से अनुशासनिक कार्यवाही से सम्बन्धित विषय- बिन्दुओं के माध्यम से प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उपनिदेशक तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम नियंत्रक आलोक कुशवाहा, व राकेश रंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, डॉ० एस0के0 गुप्ता, डॉ० सीमा राठौर, डॉ० संजय कुमार, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० योगेन्द्र कुमार, तथा डॉ० शिव बचन सिंह यादव, रजनी मिश्रा, गौरव सिंह, आरती गुप्ता, संजय सिंह, अनूप सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...