
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2025 के अंतर्गत शनिवार हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सतर्कता विभाग द्वारा काउंटर स्थापित किए गए जहां पर सतर्कता निरीक्षकों द्वारा यात्रियों से मिली शिकायतें दर्ज की गई।

इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के अनुभवों को समझना, उत्तर रेलवे सतर्कता विभाग को प्रक्रियाओं/नीतियों आदि में सुधार लाने हेतु समस्या क्षेत्रों की पहचान करने और भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी रेलवे प्रणाली को बढ़ावा देने के प्रयासों को मज़बूत करने में मदद करना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat