ब्रेकिंग:

मंत्री बेबीरानी मौर्या ने देवीपाटन मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बहराइच : प्रदेश की मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्या ने बहराइच के विकास भवन सभागार में देवीपाटन मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, कुपोषण की स्थिति, प्री स्कूल शिक्षा व्यवस्था, अनुपूरक पोषाहार वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विधवा पेन्शन, कन्या सुमंगला इत्यादि विभागीय योजनाओ एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी पात्र लक्षित वर्ग को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित किया जाय।

श्रीमती मौर्य ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यही मंशा है कि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहने पाये। आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2023-24 अन्तर्गत गोण्डा मे 19 व बहराइच मे 05 तथा वर्ष 2024-25 अन्तर्गत गोण्डा मे 05, बहराइच मे 24, बलरामपुर मे 63 व श्रावस्ती मे 03 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित जिला कार्यक्रम अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

श्रीमती मौर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यस्थलों का नियमित भ्रमण कर शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत जो भी पेन्डेंसी हैं उन्हें 01 सप्ताह मे समाप्त कर सभी पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। विकास भवन सभागार में मंत्री श्रीमती मौर्या ने 05 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई व 05 बच्चो का अन्नप्रासन भी कराया।इस अवसर पर बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बहराइच, गोंण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित उपनिदेशक प्रोबेशन देवीपाटन मण्डल व जनपद बहराइच के बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि बैठक से पूर्व मा. मंत्री ने जनपद में आयोजित तिरंगा यात्रा रैली में भी प्रतिभाग किया।

Loading...

Check Also

“विश्व पर्यावरण पखवाड़ा 2025” पर लखनऊ एवं वाराणसी कैंट स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा 22 मई से 05 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com