ब्रेकिंग:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से मात दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से मात दी। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम ने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने दमदार अर्धशतक जड़े। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 181 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। एडेन मार्करम और ऋषभ पंत ओपन करने आए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। जहां पंत ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन सातवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन भेज कर साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद निकोलस पूरन ने मार्करम का पूरा साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 58 रन जोड़े। मार्करम ने 31 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, लेकिन 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। 

शरफेन रदरफोर्ड (22) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने राहुल तेवितिया (0) को भी पवेलियन भेजा। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। शाहरुख खान (11) और राशिद खान(4) नाबाद रहे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि दिग्वेश राठी और आवेश खान को 1-1 विकेट की सफलता मिली। 

Loading...

Check Also

इंडियन आइडल में सुहैल ने रैपगिनी से अपने दादा के संगीत के सफर को किया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत का सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल, सोनी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com