Breaking News

केरल राज्यपाल ने चेरियन को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल करने की मंजूरी दी

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता साजी चेरियन को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल करने की मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि चेरियन बुधवार शाम चार बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे। चेरियन ने जुलाई में पथनमथिट्टा जिले में एक भाषण के दौरान कथित तौर पर संविधान के खिलाफ टिप्पणी की थी और इस संबंध में आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

सत्तारूढ़ माकपा ने 30 दिसंबर 2022 को उन्हें मंत्रिमंडल में वापस लाने का फैसला किया था और अगले दिन राज्यपाल को पत्र भेजकर चार जनवरी को विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाने की मंजूरी मांगी थी। सोमवार को ही राज्य लौटे राज्यपाल खान ने कहा था कि उन्हें चेरियन की मंत्रिमंडल में वापसी से जुड़े दस्तावेजों पर गौर करना होगा क्योंकि यह सामान्य मामला नहीं है।

Loading...

Check Also

क्या कछुआ-खरगोश की राजनीतिक रेस में भी कछुआ ही बाजी मारने में कामयाब होगा : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : हममे से हर किसी ने कछुए और खरगोश की कहानी ...