Breaking News

JDU विधायक बीमा भारती बेटे दीपक की मौत,2 साल पहले पति पर लगाया था बेटे को जहर देने का आरोप

लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की मौत की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक के घर पहुंचे और उनका हाल जाना. विधायक के बेटे की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पहले बीमा भारती ने अपने पति अवधेश मंडल पर जहर देकर मारने के प्रयास का आरोप लगाया था. इससे पहले भी कई बार विधायक और उनके पति के बीच मारपीट की बात सामने आ चुकी है.बीमा भारती के पति अवधेश मंडल कुछ ही महीनों पहले जेल से बाहर आए हैं. उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सुरक्षा को देखते हुए बीमा भारती के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ज्ञात हो कि कल (गुरुवार) को रात बजे उसका दोस्त ऋतिक विधायक के बेटे दीपक को अपने घर बुलाकर ले गया था. ऋतिक सुबह आकर उसके मौत की बात विधायक को बताई. पुलिस ने फिलहाल दीपक को कस्टडी में ले लिया और पूछताछ जारी है.

बेटे के मौत की खबर सुनते ही विधायक बीमा भारती की तबीयत बिगड़ गई
बेटे के मौत की खबर सुनते ही विधायक बीमा भारती की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. कहा जाता है कि बीते कुछ समय से उनका अपने पति का साथ सही संबंध नहीं थे. हाल ही में उनके पति जेल से छूटे हैं.

हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है पुलिस
शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. घटना को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. खबर के मुताबिक बेटे की मैत की खबर सूनते ही विधायक बीमा भारती लगातार बोल रही थी, ‘मार डाला मेरे बेटे को’.

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...