ब्रेकिंग:

आईआरपीआरए- 40 अंडर 40 : रीजनल पीआर में उत्कर्ष कार्य हेतु भिन्न क्षेत्रों के युवा पीआर प्रोफेशनल्स सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : बहुप्रतीक्षित इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड्स (आईआरपीआरए)- 40 अंडर 40 अपने चौथे संस्करण के साथ एक बार फिर चर्चा में रहा, जिसका वर्चुअल आयोजन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मंच पर देशभर के उन चुनिंदा पीआर प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 40 वर्ष से कम उम्र में अपने उत्कृष्ट काम, सोच और स्ट्रेटेजी से पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में “रीजनल मार्केट्स ऐज़ ग्रोथ इंजन: ब्रांड्स मेट्रो शहरों से बाहर पीआर बजट क्यों शिफ्ट कर रहे हैं” विषय पर चर्चा की गई। इस सत्र में बताया गया कि किस तरह टियर-2 और टियर-3 शहर तेजी से ब्रांड ग्रोथ के नए केंद्र बन रहे हैं और ब्रांड्स अब लोकल स्ट्रैटेजी और रीजनल पीआर नेटवर्क पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।

इस वर्ष इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड- 40 अंडर 40 के तहत पाँच प्रमुख कैटेगरीज़ में अवॉर्ड दिए गए। 20 पीआर प्रोफेशनल्स के साथ ही साथ 20 पीआर एजेंसीज़ को भी सराहा गया।

आईआरपीआरए के आयोजक पवन त्रिपाठी ने कहा, “आईआरपीआरए का उद्देश्य हमेशा से रीजनल भारत में मौजूद प्रतिभाशाली पीआर प्रोफेशनल्स को पहचान देना रहा है। सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ।”

बेस्ट इमर्जिंग पीआर स्ट्रैटेजिस्ट कैटेगरी में उन प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया। इस कैटेगरी में निखिल स्वामी (पंजाब), प्रशांत बक्सी (गुजरात), हनी के. भार्गव (हरियाणा), राजेश हिंगू (गुजरात), स्वाति चक्रवर्ती (वेस्ट बंगाल) और श्रद्धा भट्टाचार्य (मुंबई, महाराष्ट्र) को अवॉर्ड मिला।

बेस्ट रूरल एरिया पीआर कैंपेन कैटेगरी में ग्रामीण क्षेत्रों में असरदार कम्युनिकेशन और सामाजिक जुड़ाव पर आधारित अभियानों के लिए हमद मोहम्मद अतीक रहमान बेरलाश्कर (असम) और सुरभि चौरसिया (मध्य प्रदेश) को सम्मानित किया गया।

बेस्ट क्रिएटिव एंटरटेनमेंट कैंपेन कैटेगरी में क्रिएटिव सोच और इनोवेटिव एप्रोच के साथ एंटरटेनमेंट सेक्टर में किए गए सफल पीआर कैंपेन के लिए मानसी राठी (दिल्ली), धनश्री शर्मा (दिल्ली), रिक्ती शाह पंचाल (गुजरात), अमेय अंबरकर (महाराष्ट्र) और बिजयेता त्रिपाठी (ओडिशा) को अवॉर्ड प्रदान किया गया।

बेस्ट हेल्थकेयर कम्युनिकेशन कैंपेन कैटेगरी में हेल्थकेयर सेक्टर में जागरूकता, भरोसे और प्रभावी कम्युनिकेशन स्थापित करने वाले कैंपेन्स के लिए रविंदर भारती (महाराष्ट्र), अनुभूति श्रीवास्तव, ओजस्वी शर्मा (चंडीगढ़) और गुरप्रीत नोंगकिनरिह (असम) को सम्मानित किया गया।

स्टार्टअप्स के लिए बेस्ट पीआर कैंपेन कैटेगरी में उभरते हुए स्टार्टअप ब्रांड्स के लिए प्रभावी पीआर स्ट्रेटेजीस को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए शेवानी ठाकुर गुप्ता (जम्मू और कश्मीर), मधुप्रिया सेनगुप्ता (वेस्ट बंगाल) और पबीता मिश्रा (ओडिशा) को अवॉर्ड दिया गया।

Check Also

सेवलाइफ फाउंडेशन और पार्ले बिस्कुट्स प्रा. लि. ने ग्रामीण अस्पतालों को शल्य चिकित्सा उपकरण सौंपे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नागपुर : घातक सड़क दुर्घटनाओं के इतिहास वाले उच्च जोखिम वाले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com