
अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, जबलपुर। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 26.03.2023 को रीवा शहर से 07 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका, शिर्डी एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) एवं इंदौर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें /11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं वड़ोदरा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को रु.21,400/- प्रति व्यक्ति (स्टेण्डर्ड श्रेणी) किराया देना होगा।
इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्रान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat