ब्रेकिंग:

समरसता की लहर है बौद्धिक विचार मंच….आशीष पटेल

वर्ण-भेद एवम वर्ग-भेद के कट्टरविरोधी थे सरदार पटेल : रमेश बैस, राजयपाल महाराष्ट्र / पूर्व की सरकारों ने नही दिया सरदार पटेल को सम्मान : पंकज चौधरी, राजयमंत्री भारत सरकार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच द्वारा रविवार को राष्ट्रीय बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन के समय महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा की यह मंच सन् 2018 से सामाजिक समरसता बनाने में सतत प्रत्यनशील है एवं सरदार पटेल की विचारधारा को आधार बनाकर कार्य कर रहा है। मंच विभिन्न माध्यमों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास निरंतर कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे अखण्ड भारत के निर्माता लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का मत था कि एकता के बिना जनशक्ति एक ताकत नहीं है। वे वर्ण-भेद एवम वर्ग-भेद के कट्टरविरोधी थे तथा अन्याय नहीं सहन कर पाते थे। आज भी उनके आदर्शों पर चलते हुए एकजुट होकर प्रयास करें तो सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास शीघ्र संभव है।
कार्यक्रम में पधारे भारत सरकार के राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल किसी एक समाज के नहीं, बल्कि सर्व समाज के नेता थे, किन्तु उनको पहले वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। वह सम्मान वर्तमान सरकार ने उन्हें दिलाया।

वक्ताओं ने कहा कि संख्या बल के आधार पर मिले पटेल समाज को प्रतिनिधित्व

आशीष पटेल, प्रावाधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश को सुदृढ़ एवं विकसित बनाने में सामाजिक समरसता आवश्यक है और मंच द्वारा पटेल समाज को दिशा देने के लिए मंच की सराहना की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व आईएएस सेवानिवृत्त एवं संस्थापक संरक्षक बौद्धिक विचार मंच ने मुख्य अतिथि एवं कार्यकम में आये अतिर्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगले चरण में मंच बौद्धिक एप लांच कर रहा है। साथ ही गांव-गांव चेतना रैली आयोजित कर सामाजिक समरसता का संदेश हर गांव में पहुँचाया जायेगा। महामंत्री जगदीश शरण गंगवार मंच के मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश में पटेल समाज की जनसंख्या 12 प्रतिशत से अधिक है, अतः संख्या बल के आधार पर विभिन्न संस्थाओं एवं आयोगों में प्रतिनिधित्व हेतु ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से समाज का आज तक कोई राज्यपाल नहीं बनाया गया, अतः बनाया जाये। केन्द्र में उत्तर प्रदेश से कैबिनेट मंत्री बनाया जाये एवं विधायको की संख्या के आधार पर मंत्री, सदस्य राज्यसभा, सदस्य विधान परिषद बनें। विभिन्न चयन आयोगों, भर्ती संस्थाओं एवं वैधानिक संस्थाओं में भी समाज को प्रतिनिधित्व मिले। डा.क्षेत्रपाल गंगवार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच समाज में जागरूकता फैलाने एवं उसके उत्थान के लिए तत्पर है एवं निरंतर कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, पीसीएस, चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यवसायी, शिक्षाविद, प्रगतिशील किसानों सहित लगभग दो हजार बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री उमेश कुमार, उपाध्यक्ष वीआर वर्मा,रविंद्र सिंह गंगवार, कोषाध्यक्ष आर एल निरंजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन योगेंद्र सचान व डॉ अनूप सचान ने किया।

Gladchuk brought all football games back on campus to John O'Quinn Field at Robertson Stadium in, and continually made strides to upgrade the school's athletic facilities. We maintain the product safety and integrity throughout the cold chain during all the shipping. He was in search of a preceptor from whom he could learn the art and science of archery and possess rare bows and arrows which would become the most potent destructive weapons when charged by the power of sacred chants. It might previously have gotten a ribbing, much like borscht or any other "Old World" cultural item. But that's about as far as I could go with supporting human studies without resorting to animal studies. Do you have the zip file for the vib AKA offline bundle? They will likely also not have a company dress code but the hierarchies are typically low and often people can wear whatever they want, especially in a tech related environment. Or, put another way, it encompassed so much of what makes United, sport and life so compelling. Vinyl tarps for a canopy come in many sizes and are readily available. Hy, i have next situation: from 4 SCRs i gues all its broken, i put a diode to close circuit and i check the 4th line of lights. Firstly, without Residential Tenancies Authority paperwork, you have little backup in case of a dispute. Sounds familiar, although the Winchesters continue to reject the idea that they are destined to follow in those footsteps. From back of cab rearward back halving of frame permitted.
Loading...

Check Also

उत्तर भारतीय राज्यों के 21 गोल्डन अचीवर्स होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहाँ समाज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com