ब्रेकिंग:

गुरप्रीत रूबल का नया गीत “गुरुनानक तेरी बाणी” रिलीज़

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : शहर के सुरीले गायक गुरप्रीत “रूबल” गुरु पर्व के मौक़े पर गुरु नानक देव जी के चरणों में अपनी हाज़िरी लगवाते हुए एक नया गीत लेकर आये हैं। “गुरुनानक तेरी बाणी” नामक यह गीत 2 नवंबर रविवार को शाम 5 बजे के बाद यू ट्यूब और सोशल मीडिया चैनल्स पर रिलीज़ कर दिया गया।इस अर्थपूर्ण और अनूठे गीत को काफ़ी पसंद किया जा रहा है।

गुरप्रीत रूबल ने बताया कि उनकी लंबे समय से इच्छा थी कि वे धार्मिक संगीत में कुछ नया पेश करें। इस गीत को मशहूर पंजाबी गीतकार जसवंत बोपाराय ने अपने बेहद मार्मिक और अर्थपूर्ण शब्दों से सजाया है। संगीत डीजे नरेंद्र का है। यह एल्बम जेआर रिकॉर्ड्स ने रिलीज़ किया है।रूबल ने बताया कि इस गीत का वीडियो भी शूट किया गया है, जिसका निर्देशन गंगानगर के ही प्रतिभाशाली डायरेक्टर सनी थिंद ने किया है।

शूटिंग शहर के आस-पास के इलाक़े में की गई है। यह गीत चंडीगढ़ के स्टूडियो में बेहद उच्च क्वालिटी की तकनीक से रिकॉर्ड हुआ है। रूबल ने बताया कि अब वे हर 1-2 माह में कोई ना कोई नया धार्मिक गीत लेकर लोगों के बीच आते रहेंगे।

Loading...

Check Also

हाँ इश्क है: भावी समधी – समधन को हुआ प्यार, सगाई से पहले दोनों फरार और अब समधन रहेगी समधी के साथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उज्जैन : कहते हैं प्यार कभी भी हो सकता है, इसके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com