
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में सोमवार 3rd Battalion RPSF (Railway Protection Special Force) लखनऊ मे 34th All India RPF Men & Women Volleyball Championship 2025 तथा 4th All India RPF Men & Women Handball Championship 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक,उ.रे., लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पूरे देश से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा शानदार परेड का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, निरंतर प्रयास, टीम वर्क और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को निखारने का महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगी। ये चैंपियनशिप भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों NR,WR,SR,SCR,NWR,NFR,ER,ECOR,CE एवं RPSF की टीमों के बीच खेला जा रहा है l
इस अवसर पर आरपीएफ के अधिकारीगण, विभिन्न ज़ोनों से आए टीम मैनेजर, कोच, खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चैंपियनशिप में देशभर से आई टीमों द्वारा कई मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका फाइनल मैच 12 दिसंबर 25 को खेल जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में DRM लखनऊ ने सफल आयोजन के लिए समस्त टीमों एवं आयोजन दल को शुभकामनाएँ दीं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat