
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज और कई जनपदों में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थलीय निरीक्षण कर फसलों को हुए नुकसान का तुरंत जायजा लें।
उन्होंने कहा है कि वर्षा तथा आंधी-तूफान के कारण फसलों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत की जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उन्हें फसल नुकसान पर पूरी राहत उपलब्ध कराएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat