
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : पुलिस, अपराधी और तबाही – जब तीनों साथ हों, तो एक्शन का असली धमाका होता है। ‘युधरा’ – एक ज़बर्दस्त एक्शन थ्रिलर, जिसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है इस रविवार, 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।
‘युधरा’ यानी फाइटर – और यही उसकी पहचान है। यह कहानी है एक ऐसे योद्धा की, जो सिर्फ लड़ने के लिए पैदा हुआ है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, राम कपूर और गजराज राव जैसे शानदार कलाकार नज़र आएंगे।
निर्देशक रवि उद्यावर ने कहा, “युधरा असल में एक रॉ और दमदार बदले की कहानी है। मुझे उस वक्त बेसब्री इंतजार है जब लोग 27 अप्रैल को इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे।”
सिद्धांत कहते हैं, “मैं हमेशा से एक दमदार एक्शन फिल्म करना चाहता था, और युधरा ने मुझे वो मौका दिया। ये फिल्म जबर्दस्त है। तेज़ रफ्तार, रोमांच से भरपूर और आपको हर पल सीट से बांधे रखती है।”
मालविका मोहनन बताती हैं, “युधरा में एक्शन करना मेरे लिए एक मज़ेदार चुनौती थी! मुझे डांस हमेशा से पसंद है, लेकिन स्टंट्स ने मेरे अंदर का एक नया रूप बाहर लाया। सिड ने इस दौरान मुझे बहुत सपोर्ट किया। मेरे दोस्त तो मुझे मज़ाक में ‘फीमेल ब्रूस ली’ भी कहने लगे हैं। अब मुझे इंतज़ार है कि सभी लोग 27 अप्रैल को ज़ी सिनेमा पर युधरा देखें।”
राम कपूर ने कहा, “युधरा को जो चीज़ खास बनाती है वो सिर्फ इसका हाई-ऑक्टेन एक्शन नहीं, बल्कि इसकी इमोशनल गहराई और जबर्दस्त कहानी भी, जो इसे भीड़ से अलग करती है।”
तो इस रविवार, 27 अप्रैल, हो जाइए तैयार एक ज़बर्दस्त एक्शन के सफर के लिए – देखिए युधरा का तूफान, दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर
Suryoday Bharat Suryoday Bharat