
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रीष्मकालीन अन्तर विभागीय T- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का 16 वां मैच विद्युत ऑपरेशन और विद्युत सामान्य के बीच खेला गया ।
विद्युत सामान्य ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 220 रन बनाए । विद्युत सामान्य की तरफ से अनिल यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए 57 बाल पर 17 चौके और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए , मुनि ने 25 बाल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन तथा शशिकांत में 20 बाल पर छह चौके की मदद से 32 रन बनाए । विद्युत ऑपरेशन की तरफ से आजाद ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट और नादिर ने चार ओवर में 48 रन देकर क दो विकेट लिए !
221 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई विद्युत ऑपरेशन की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बना पाई इस प्रकार विद्युत सामान्य की टीम में 40 रनों से मैच जीत लिया लेकिन नेट रन रेट के आधार पर विद्युत ऑपरेशन की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat