ब्रेकिंग:

सीएम मोहन यादव के बेटे डॉ अभिमन्यू यादव ने डॉ. इशिता पटेल से सामूहिक विवाह में सादगी से किया विवाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उज्जैन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यू यादव ने रविवार को उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे एक सामूहिक विवाह समारोह में डॉ. इशिता पटेल के साथ सात फेरे लिए। इस जोड़े ने सादगी और फिजूलखर्ची से बचने का संदेश देते हुए, 21 दूसरे जोड़ों के साथ एक ही कार्यक्रम में शादी की।

परिवार ने कहा कि इस आयोजन का मकसद शादियों में सादगी को बढ़ावा देना और अनावश्यक खर्चों से बचना था। समारोह में पारंपरिक रंग देखने को मिले। दूल्हे घोड़ों पर सवार होकर आए, जबकि दुल्हनें सजी हुई गाड़ियों में बैठी थीं। भव्य बारात और सांस्कृतिक आकर्षणों ने धन-दौलत के दिखावे की जगह ले ली।

शादी के बाद अभिमन्यू यादव एवं इशिता पटेल ने सामूहिक विवाह में अपनी नई जिंदगी शुरू करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘यह दोहरी खुशी लाता है,’ और आगे खुशहाल जीवन की उम्मीद जताई।

सामूहिक शादी में आध्यात्मिक गुरुओं से लेकर कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की, जिससे यह समारोह एक अनोखा और यादगार इवेंट बन गया। सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक टीमों ने आयोजन स्थल के आसपास कड़े इंतजाम किए थे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल, भगवान श्री गोपाल कृष्ण की असीम कृपा और पूज्य माताजी-पिताजी के आशीर्वाद से आज सुपुत्र डॉ. अभिमन्यु और सौभाग्यवती डॉ. ईशिता सहित कुल 21 नवयुगल सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे। सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और समानता की त्रिवेणी बने इस मांगलिक अवसर पर आप सभी ने नवदम्पतियों को अपने अमूल्य आशीर्वाद, स्नेह और शुभकामनाओं से अभिसिंचित किया। हम सभी परिजन आपके कृतज्ञ व आभारी हैं। आप सभी का धन्यवाद।

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com