ब्रेकिंग:

डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने सूर्या ऑडिटोरियम में एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम ने अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को एनसीसी में उनके योगदान के लिए 04 बालिका कैडेटों सहित छह कैडेटों और छह सहायक कर्मचारियों को 01 मई 2025 को लखनऊ छावनी के सूर्या ऑडिटोरियम में पदक और पट्टिका भेंट करके सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, लखनऊ की एओ मेजर दिव्या शर्मा और 37 यूपी बटालियन एनसीसी, गाजियाबाद के एएनओ लेफ्टिनेंट पूरन सिंह को डीजी का प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।

अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेटों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ के बड़ी संख्या में एनसीसी अधिकारी, कर्मचारी और कैडेट मौजूद थे।

तदोपरांत, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार के साथ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ और 67 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ का दौरा किया, जहां उन्हें क्रमशः कार्यकारी ग्रुप कमांडर कर्नल प्रशांत त्रिपाठी और 67 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

पुरस्कार पाने वालों की सूची:-

पदक से सम्मानित – 64 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट प्रियांशी शुक्ला, 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की सार्जेंट अंजलि बाजपेयी, 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी की कैडेट कल्पना कृति, 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट अंडर ऑफिसर साहिल, 67 यूपी बटालियन एनसीसी के लांस कारपोरल अमृता राय और कॉर्पोरल अंशुल यादव।

पट्टिका देकर सम्मानित – 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के सार्जेंट देवेंद्र कुमार बघेल, 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की सेकेंड ऑफिसर निलोफर जाफरी, 67 यूपी बटालियन एनसीसी के सूबेदार जितेंद्र गुप्ता और संजय कुमार, एनसीसी निदेशालय यूपी के बीएचएम आशुतोष कुमार और राहुल कुमार।

Loading...

Check Also

ट्रोल करने बालों को पता होना चाहिए कि ऐसा ही व्यवहार उनके साथ भी हो सकता है : जावेद अख्तर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पटकथा लेखक-कवि जावेद अख्तर का कहना है कि ट्रोल करने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com