Breaking News

Dedicated gaming triggers के साथ भारत में Poco F3 GT लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स और कीमत…

नई दिल्ली। Poco F3 GT स्मार्टफोन को भारत में गेमिंग फीचर्स और ट्रिगर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 10 बिट्स डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। पोटो एफ3 जीटी फोन में गेमिंग के दौरान हैप्टिक फीडबैक और वाइब्रेशन देने के लिए हाई-फिडेलिटी स्टीरियो स्पीकर, जीटी स्विच, मैग्लेव ट्रिगर और एक्स-शॉकर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में DC Dimming और HyperEngine 3.0 सपोर्ट मौजूद है, जो कि रे ट्रेसिंग क्षमताएं प्रदान करता है। इसमें 5जी सपोर्ट के साथ डुअल-चैनल UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद हैं।

वहीं, इसका टॉप मॉडल यानी 8जीबी+256जीबी 30,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया गया है। गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए इस फोन की सेल 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। तो आइए डीटेल में जानते हैं पोको F3 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

6GB + 128GB: ₹26,999
8GB + 128GB: ₹28,999
8GB + 256GB: ₹30,999

पोको F3 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंपलिंग रेट वाले इस पोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है।

5,065mAh का दमदार बैटरी बैकअप

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5,065mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में दमदार साउंड आउटपुट के लिए जेबीएल पावर्ड स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Loading...

Check Also

ऐपल बाजार में उतारेगा खास तरीके की स्मार्टवॉच, बुखार को भी माप सकेंगे आप

नई दिल्ली। Apple की अपकमिंग स्मार्ट वॉच ऐपल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) की ...