ब्रेकिंग:

लखनऊ मंडल के डॉक्टर्स की टीम द्वारा सीपीआर एवं एईडी प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या / वाराणसी : बुधवार दिनांक , 12 मार्च 2025 को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डॉक्टरों की टीम द्वारा वाराणसी कैंट और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एवं स्वचालित बाह्य डिफिब्रिलेटर (AED) का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य रेलवे स्टेशन परिसर में किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान स्थितियों पर तत्काल नियंत्रण की प्रक्रिया को अमल मे लाना था l इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरपीएफ, वाणिज्यि, परिचालन एवं हाउसकीपिंग स्टाफ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान जीवन रक्षक तकनीकों, विशेष रूप से सीपीआर प्रशासन और AED के उचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस सत्र में वाराणसी स्टेशन पर 42 एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर 55 कर्मचारियों, कुल 97 रेलवे कर्मियों को सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षकों ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिससे रेलवे स्टाफ की आपातकालीन परिस्थितियों में दक्षता और जागरूकता बढ़ेगी। रेल प्रशासन इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों की चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com