Breaking News

Asia Cup 2022 : श्रीलंका को गंवानी पड़ सकती है एशिया कप की मेजबानी

नई दिल्ली। इस साल 27 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच एशिया कप का आयोजन होना है। टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका के पास है और एशिया कप का यह 15वां संस्करण आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाना है। लेकिन, श्रीलंका के मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसी खबर आ रही है कि टूर्नामेंट का आयोजन किसी और देश में किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में मौजूदा आर्थिक संकट के चलते वहां एशिया कप का आयोजन होना मुश्किल है, जिसके चलते इसे किसी दूसरे देश में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आयोजन स्थल में बदलाव के बारे में अंतिम फैसला दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की त्रैमासिक बैठक में किया जाएगा।

कोरोना महामारी के कारण दो बार टल चुका है टूर्नामेंट
टूर्नामेंट मूल रूप से सितंबर 2020 में आयोजित होने वाला था, मगर कोरोना महामारी के कारण इसे जून 2021 के लिए टाल दिया गया। इसके बाद टूर्नामेंट को एक बार और टालकर अगस्‍त 2022 कर दिया गया। इस बाद टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्‍तान से लेकर श्रीलंका को दी गई, क्‍योंकि पाकिस्‍तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार दिए गए।

टूर्नामेंट में भाग लेंगी 6 टीमें
एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं। श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा। छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा।

भारत है मौजूदा चैम्पियन
टी20 फॉर्मेट एशिया कप का पिछला संस्करण 2016 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। एमएस धोनी के नेतृत्व वाले भारत ने बारिश से बाधित मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था। फिर संयुक्त अरब अमीरात में हुए आगामी सीजन में भारतीय टीम फिर से विजयी रही थी, जो 50 ओवरों के प्रारूप में खेला गया था।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...