ब्रेकिंग:

अशोक कुमार वर्मा ने वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (आपरेशन) का कार्यभार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार 27.10.2025 को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/आपरेशन का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वर्मा उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

अशोक कुमार वर्मा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री 1997 में (केएनआईटी) सुल्तानपुर से अर्जित की है । वर्मा इण्डियन रेलवे सर्विसेज ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर्स के वर्ष 1999 बैच के अधिकारी हैं । अपने कैरियर की शुरुआत आपने सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल में सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) वितरण के पद से किया। आपने मंडल विद्युत इंजीनियर तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर की सेवाएं आपने सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई, शोलापुर एवं नागपुर मंडलों में दीं हैं। आपने मंडल विद्युत इंजीनियर (रोलिंग स्टॉक) एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) के रूप में मुंबई के उप नगरीय ईएमयू लोकल ट्रेनों के परिचालन के क्षेत्र में तथा मुंबई में पुराने 1500 वोल्ट डीसी ट्रैक्शन से 2500 वोल्ट एसी कनवर्जन के कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

आपने सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) के पद पर रहते हुए तीसरी और चौथी लाइनों के विद्युतीकरण एवं नरखेड़-अमरावती लाइन के विद्युतीकरण के निर्माण कार्य में भी आपने उत्कृष्ट कार्य किया है। तत्पश्चात डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक (विद्युत) की प्रतिनियुक्ति के दौरान आपने पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सोननगर के मध्य नई अप/डाउन लाइनों के विद्युतीकरण एवं सफलतापूर्वक परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वर्मा ने उच्च प्रबंधन का प्रशिक्षण मलेशिया एवं सिंगापूर से प्राप्त किया है, संगीत एवं खेल के क्षेत्र में भी विशेष अभिरुचि है ।

वर्मा को विभाग से सम्बन्धित तकनीकी कार्यों के ज्ञान एवं अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है, जिसके फलस्वरूप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

Loading...

Check Also

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जयपुर : रेल मंत्रालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com