ब्रेकिंग:

बुद्ध पूर्णिमा पर कृषि मंत्री शाही पहुंचे रामाभार स्तूप, कुशीनगर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / कुशीनगर ; सोमवार कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपद कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल रामाभार स्तूप पर कमल का पुष्प अर्पित किए। उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान गौतम बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा के दर्शन किये तथा बुद्ध वंदना कर चीवर दान कर सम्पूर्ण जगत के कल्याण की कामना की।
इस दौरान उन्होंने गणमान्य जनों के साथ भगवान बुद्ध के विचारों पर चर्चा की। उन्होंने वर्तमान विश्व में शांति और सौहार्द की स्थापना के लिए भगवान बुद्ध के विचारों को अत्यधिक प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाइयां दीं।
इस दौरान उन्होंने जनपद कुशीनगर में निर्माणाधीन महात्मा गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाई रखी जाए साथ ही समयबद्ध रूप से कार्य पूरा कराया जाए।

Loading...

Check Also

“विश्व पर्यावरण पखवाड़ा 2025” पर लखनऊ एवं वाराणसी कैंट स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा 22 मई से 05 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com