
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्योहारी सीजन के दौरान अपेक्षित भारी भीड़ से निपटने के लिए विशेष प्रबंध लागू किये गए हैं। जिसके तहत प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़े सभी इंतजाम प्रभावी रूप से कार्यरत हैं।
त्यौहार पर्व के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों जैसे जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा, इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, बीना, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इसके आलावा सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विशेष ट्रेनों की जानकारी भी लगातार साझा की जा रही है।

यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य, परिचालन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त होमगार्ड जवानों को भी प्रमुख स्टेशनों पर नियुक्त किया गया है। विशेष रूप से स्टेशनों पर बेरिकेटिंग, प्रतीक्षालय क्षेत्रों का निर्धारण एवं निरंतर उद्घोषणा जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। जैसे सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर टिकट जांच कर्मियों और रेल सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही भीड़भाड़ वाले दिनों में अतिरिक्त टिकट खिड़कियां संचालित की जा रही हैं तथा प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पार्किंग क्षेत्र और स्वच्छालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान स्टेशन पर समय से पूर्व पहुंचे, अनावश्यक भीड़ से बचें और रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। रेलवे यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।