ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव काउंसिल मीट-2025 सफलतापूर्वक संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : शुक्रवार उत्तर रेलवे प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव काउंसिल मीट-2025 का आयोजन उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस में सफलतापूर्वक किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा और अपर महाप्रबंधक मोहित चंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

इस मीट में उत्तर रेलवे प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यालय एवं विभिन्न उत्तर रेलवे मंडलों से आए प्रमोटी ऑफिसर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए प्रमोटी ऑफिसर्स के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रमोटी ऑफिसर्स भारतीय रेल को अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।” महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन किया।

इस अवसर पर श्याम लाल वाधवा – अध्यक्ष/एनआरपीओए, जतिंदर कुमार – महासचिव/एनआरपीओए, दीपक राज रे – अध्यक्ष/आईआरपीओएफ, अमित जैन – महासचिव/आईआरपीओएफ, मंगेश काशीमकर – उपाध्यक्ष/आईआरपीओएफ, एच.सी.यादव – सलाहकार/आईआरपीओएफ उपस्थित रहे।

यह मीट प्रमोटी ऑफिसर्स के समर्पण और कड़ी मेहनत को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।

Loading...

Check Also

कांग्रेस की दोहरी नीति पर सियासी टकराव : रायगढ़ की खदान में जनता की ज़रूरत या राजनीति का खेल ?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रायगढ़ : महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी कोयला खदान परियोजना को लेकर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com