ब्रेकिंग:

मिरर ने लॉन्च किया MILY : वरिष्ठ महिलाओं के लिए डेली सपोर्ट फार्मूला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महिलाओं के स्वास्थ्य और वेलनेस में प्रसिद्ध ब्रांड मिरर ने अपने प्रॉडक्ट ‘मॉम आई लव यू (MILY)’ का लॉन्च कर दिया है। यह मिरर ब्लिस और मिरर रिवाइव की सफलता के बाद लॉंच किया जाने वाला उनका तीसरा प्रॉडक्ट है।

मिरर के सीईओ और संस्थापक संजित शेट्टी कहते हैं, “65 की उम्र किसी अंत का नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत है। हमने पुराने हर्बल ज्ञान और आधुनिक पोषण के विज्ञान को मिलाकर एक ऐसा समाधान बनाया है जो हर बड़ी उम्र की महिला की ज़रूरतों का सम्मान करता है — बिना किसी समझौते के।”

MILY में मौजूद 20 ज़रूरी तत्व वरिष्ठ महिलाओं की रोज़मर्रा की सेहत में मदद करते हैं:
● तनाव व मानसिक स्पष्टता : अश्वगंधा, वेलेरियन, ब्राह्मी तनाव कम करें, फोकस और मेमोरी बढ़ाएं
● हड्डी और जोड़ : कैल्शियम, मैग्नीशियम, D3, बोस्वेलिया हड्डियों को मजबूत करें, गतिशीलता बढ़ाएं
● पाचन और मेटाबोलिज्म : त्रिफला, जिम्नीमा पाचन सुधारें, डिटॉक्स करें और शुगर बैलेंस में मदद करें
● हृदय स्वास्थ्य : अर्जुन, गुग्गुल कोलेस्ट्रॉल और बीपी को कंट्रोल करें, सर्कुलेशन बेहतर करें
● दिमाग और नज़र : गिंको, बिलबेरी, ब्राह्मी दिमाग की धार और आंखों की सेहत बढ़ाएं

डॉक्टरों द्वारा समर्थित और उपयोग में आसान, MILY को अपनाना बेहद सरल है — यह न केवल वरिष्ठ महिलाओं के लिए, बल्कि उनकी देखभाल करने वालों के लिए भी आदर्श विकल्प है। वरिष्ठ महिलाओं को सप्लीमेंट्स क्यों ज़रूरी हैं ? अगर आप 65 से अधिक उम्र की महिला हैं और जोड़ों में तकलीफ़, थकान, भूलने की समस्या या हड्डियों की कमजोरी का अनुभव कर रही हैं, तो MILY आपके डेली रूटीन में बेहतरीन जोड़ हो सकता है। MILY अब https://miror.in/perimenopause-menopause-supplements/ पर केवल ₹ 599 (30 टैबलेट का पैक) के लिए 11 मई से उपलब्ध है।

Loading...

Check Also

भारत का सबसे लोकप्रिय ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी अब प्रतापगढ़ में भी उपलब्ध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रतापगढ़, उप्र : भारत का अग्रणी और सबसे भरोसेमंद डायमंड एंड …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com