ब्रेकिंग:

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने लगातार छह गेंदों पर लगाए छह छक्के, लेकिन केकेआर से एक रन से हारी टीम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : आईपीएल में बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी संभावना को बरकरार रखा तो पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना को मज़बूत किया.

जहां पंजाब ने आसानी से अपने मुक़ाबले को जीता वहीं कोलकाता के हाथ से यह मैच लगभग फिसल ही गया था, तो इसकी वजह बने राजस्थान के कप्तान रियान पराग.

12वां ओवर वही मोईन अली डाल रहे थे जिनके दो ओवरों में केवल 11 रन बने थे और वो दो बल्लेबाज़ों को आउट भी कर चुके थे.

लेकिन बेख़ौफ़ रियान ने इस ओवर में पांच दनदनाते छक्के जमाए.

रियान ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर पहला छक्का डीप स्क्वायर लेग पर जमाया, तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए भेजा, चौथी गेंद को फिर से स्क्वायर लेग पर, पांचवीं गेंद को फिर लॉन्ग ऑन पर और छठी गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ पर छक्का जमाया.

रियान पराग इसके साथ ही क्रिस गेल (2012), राहुल तेवतिया (2020), रवींद्र जडेजा (2021) और रिंकू सिंह (2023) के बाद आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए.

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 22 रन चाहिए थे.

पहली गेंद पर जोफ़्रा आर्चर ने दो रन और दूसरी पर एक रन लिए.

तीसरी गेंद पर सामने शुभम दुबे थे, जिन्होंने अब तक 10 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए थे.

लेकिन शुभम दुबे ने वैभव अरोड़ा की अगली तीन गेंदों पर 6, 4, 6 रन बना कर मैच को बहुत रोमांचक बना दिया.

मैच की अंतिम गेंद पर तीन रन बनाने थे और वैभव अरोड़ा ने यॉर्कर डाली. शुभम केवल एक रन ही बना सके और केकेआर यह मुक़ाबला 1 रन से जीत गई.

Check Also

मेजर जनरल बी कॉर्नेलियस, वीएसएम (रिटायर्ड) / ईएमई कोर के 47वें कर्नल कमांडेंट का निधन, दफनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेजर जनरल बी कॉर्नेलियस, वीएसएम (रिटायर्ड) / ईएमई कोर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com