ब्रेकिंग:

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में भगवान महावीर का जन्म “कल्याण दिवस” सोल्लास पूर्वक मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण दिवस सोल्लास पूर्वक मनाया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा व्यक्त की।

अखिलेश यादव ने जैन सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले समस्त शांतिप्रिय-सहृदय जैन समाज और सम्पूर्ण विश्व को ‘महावीर जयंती’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज जब देश और दुनियाभर में हिंसक सोच को बढ़ावा देने वाले नकारात्मक तत्व सक्रिय हैं, ऐसे में भगवान महावीर स्वामी जी का ‘जियो और जीने दो’ का सिद्धांत सबके लिए संजीवनी बन सकता है। यह सह-अस्तित्व, सहनशीलता, सौहार्द और शांति को जन्म देने वाला सिद्धांत है। इसमें विद्वेष और वैमनस्य के उन्मूलन की असीम शक्ति विद्यमान है। अहिंसा मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि है, जिसके मूल में समस्त प्राणि जगत के लिए करूणा का कल्याणकारी भाव है, जो अंततः मानव से लेकर पशु-पादप जगत और सम्पूर्ण पारिस्थितिकी के संरक्षण, संतुलन और सतत विकास का ही सिद्धांत है।

यादव ने कहा कि ‘जियो और जीने दो’ और ‘अहिंसा’ को अपने जीवन में एक मानवीय आचार-संहिता की तरह अपनाएं, सम्पूर्ण मानवता को गले लगाएं और जीवन में और भी अधिक सकारात्मकता लाएं !

इसके उपरांत कार्यक्रम की आयोजक राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी श्रीमती अपर्णा जैन ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन त्याग, तपस्या, और करुणा का प्रतीक है।

इस अवसर पर किरणमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, जियाउर्रहमान सांसद, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी, शशांक यादव पूर्व एमएलसी, राजकुमार भाटी प्रवक्ता, अवलेश कुमार सिंह के अलावा सुनील जैन, उमंग जैन, सुदीप जैन, पंकज जैन, अनुभव जैन, सौरभ जैन, महेश जैन, विशाल जैन, अक्षय जैन, संस्कार जैन और डॉ. नीतेन्द्र भाई सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

एनएसई और वाराणसी प्रशासन द्वारा निवेशकों हेतु विशेष सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com