ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा: बुधवार 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में किया गया। रूप एन. सुनकर मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीन गुलाटी मेंबर ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक,  शोभन चौधुरी महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, डिंपी गर्ग मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली और रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे इस मौके पर। जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं पर अंकुश लगाने में योग बहुत मददगार है। प्रसिद्ध योग संस्थान पतंजलि के प्रशिक्षक सतीश चंद्र के मार्गदर्शन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने योग सत्र में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन हजारों ट्रेनों को चलाने वाले रेलवे अधिकारी और कर्मचारी हाई अलर्ट की स्थिति में रहते हैं। रेलवे बिना एक मिनट के ब्रेक के 24X7 चलती है, जिससे अपने कर्मचारियों और अधिकारियों पर अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव पड़ता है। दिन-प्रतिदिन के कामकाज पर ऐसी मांगों के प्रभाव को कम करने के लिए, आसन और प्राणायाम को अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों पर झूलेलाल, सांझीया, कुड़िया व मेहंदी घाटों का मंत्री शर्मा ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com