Breaking News

9 अगस्त को होगा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव, जेडीयू सांसद हरिवंश होंगे एनडीए के प्रत्याशी

लखनऊ-नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से प्रत्याशी जेडीयू सांसद हरिवंश होंगे. वह इससे पहले हिंदी अखबार प्रभात खबर के संपादक रह चुके हैं. अप्रैल, 2014 में राज्यसभा के लिए बिहार से चुने गए थे, उनका कार्यकाल अप्रैल, 2020 में पूरा होगा. हरिवंश का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया में 30 जून, 1956 को हुआ था बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और झारखंड की राजधानी रांची में आवास है.


आपको बता दें कि राज्यसभा के नए उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होगा. संसद का मानसून सत्र 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. राज्यसभा के सभापति एम.वेकैंया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान चुनाव के विवरण की घोषणा की. उन्होंने कहा, “सदस्य 8 अगस्त दोपहर 12 बजे तक अपना नोटिस ऑफ मोशन दे सकते हैं.”
उपसभापति का पद पी.जे.कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ है. हालांकि, सत्तारूढ़ पक्ष ने अभी तक उम्मीदवार पर अपना रुख साफ नहीं किया है, जबकि विपक्ष ने चुनाव पर सामूहिक निर्णय लेने का फैसला किया है. कोई भी सदस्य प्रस्ताव महासचिव को संबोधित कर लिखित में नोटिस दे सकता है कि अन्य सदस्य को परिषद का उपसभापति चुना जाए और इस नोटिस को एक तीसरे सदस्य द्वारा समर्थन किया जाएगा. नियमों के अनुसार, एक सदस्य, एक प्रस्ताव से ज्यादा का प्रस्ताव या समर्थन नहीं करेगा.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...