Breaking News

66 हजार कारोबारियों पर GSTN की बड़ी कार्रवाई, 14000 करोड़ रुपये रोके गए

नई दिल्ली। जीएसटी नेटवर्क ने 60 हजार से ज्यादा टैक्सपेयर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड 66,000 टैक्सपेयर्स के 14,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट को रोका गया है। जीएसटी कानून के नियम 86ए के तहत ये फैसला लिया गया था।

जीएसटी नेटवर्क ने अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जीएसटीएन ने ट्वीट किया, ‘‘लगभग 14,000 करोड़ रुपये के आईटीसी, जिसमें 66,000 टैक्सपेयर्स शामिल हैं, आज की तारीख में रोके गए हैं। यह एक वित्त वर्ष में सभी करदाताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले औसत आईटीसी का केवल 0.38 प्रतिशत (लगभग) है।’’ 

क्यों हुई कार्रवाई: टैक्सपेयर्स द्वारा दी गई गलत जानकारी की वजह से ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि जीएसटीएन, वस्तु एवं सेवा कर के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन मुहैया कराता है। सरकार ने दिसंबर, 2019 में जीएसटी नियमों में नियम 86ए को शामिल किया था। इसी नियम के तहत टैक्सपेयर्स पर कार्रवाई की गई है।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...