Breaking News

48MP कैमरे वाला Nokia 5.4 फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी देश में Nokia 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस बात की पुष्टि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने की है। Flipkart ने एक टीजर पेज में फोन को coming soon बताया है। साथ ही फोन के कैमरा, बैटरी लाइफ और प्रोसेसर से जुड़ी डीटेल्स भी साझा की गई हैं।

ग्लोबल मार्केट में यह फोन पिछले साल दिसंबर में लाया जा चुका है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 189 यूरो (करीब 17,000 रुपये) है। फोन को कलर ऑप्शन- पोलर नाइट और डस्क में आता है।

स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में फोन की लॉन्चिंग 10 फरवरी को हो सकती है। 

नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 720X1560 पिक्सेल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन तीन वेरिएंट- 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+64GB में आ सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिल सकता है। यूं तो फोन एंड्रॉइड 10 के साथ आएगा, हालांकि इसे तुरंत ही एंड्रॉइड 11 मिल जाएगा। 

नोकिया के इस फोन में कंपनी चार रियर कैमरा सेंसर देगी। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...