Breaking News

108MP कैमरे के साथ आ रहा नया Nokia फोन, पीछे होंगे 5 कैमरा सेंसर

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global फ्लैगशिप फोन Nokia 8.3 5G के सक्सेसर मॉडल पर काम कर रही है। नया स्मार्टफोन नए क्वालकॉम चिपसेट और बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ आएगा। Nokipoweruser की रिपोर्ट के मुताबिक, नया स्मार्टफोन Snapdragon 775 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। बता दें कि क्वालकॉम ने अभी तक इस प्रोसेसर को लॉन्च नहीं किया है। यह डुअल 5जी सपोर्ट करने वाला फ्रोसेसर होगा।

नए प्रोसेसर के अलावा फोन में पेंटा कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यानी फोन के पीछे 5 कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड सेंसर, मैक्रो सेंसर और टेलीफोटो सेंसर्स होंगे। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो QHD+ रेजॉलूशन और PureView टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। नए फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी। 

बता दें कि कंपनी ने Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला 6.81-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर मिलता है। यह 6GB रैम और 128GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज के बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है। 

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 8.3 5जी स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत Eur 599 (करीब 52 हजार रुपये) है। 

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...