Breaking News

सेंसेक्स: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे चढ़ा

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 74.43 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.46 पर खुली, और फिर बढ़त के साथ 74.43 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.61 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार बुधवार को बकरीद के अवसर पर बंद था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 92.76 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.93 डॉलर प्रति बैरल पर था।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त में था। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील में भी डेढ़ फीसदी से अधिक की मजबूती रही।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी जोरदार बिकवाली देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.50 अंक चढ़कर 15,736.60 अंक पर खुला और 15,770.85 अंक तक पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस पर मंगलवार को यह 15,632.10 अंक पर बंद हुआ था।

शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहां कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं। पहले शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...