Breaking News

सहकारिता को आधुनिकता से जोड़ने के लिए इससे जुड़े लोगों को आई.टी. की ट्रेनिंग दी जायेगी

रत्ना सिंह, लखनऊ : 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर आज सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लि0 (इफको) द्वारा “नवाचार को बढ़ावा देने में सहकारिता की भूमिका, प्रौद्योगिकी उन्नयन और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि/प्रमुख सचिव, सहकारिता बी.एल.मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में नवाचार एवं प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए भारत सरकार नयी सहकारिता पॉलिसी लाने जा रही है। उन्होने कहा कि सहकारिता को आधुनिकता से जोड़ने के लिए इससे जुड़े लोगों को आई.टी. की ट्रेनिंग दी जायेगी। जब प्रशिक्षित लोग सहकारिता क्षेत्र में होंगे तो इसे और बढ़ावा मिलेगा। श्री मीणा ने कहा नवाचार की शुरूआत नयी सोच से होती है। पहले कुछ नयी सोचिए तथा विश्वास रखिये की हम कुछ नया कर सकते हैं, तब नवाचार की शुरूआत होगी।

गोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. के.एन.तिवारी ने सहकारिता क्षेत्र में नवाचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवाचार को को-ऑपरेटिव के माध्यम से तैयार करें तथा इसका प्रचार-प्रसार आम जनमानस में करें। उन्होने कहा कि नवाचार किसानों के हित के लिए तथा उनकी आय बढ़ाने वाला होना चाहिए। तिवारी ने कहा सहकारिता ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। गांवों का भी शहरीकरण किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि जब गांवों में शहरों जैसी सुविधायें मिलेगी तो गांवों से पलायन रूकेगा। तिवारी ने गोष्ठी में मौजूद किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने किसानों से कहा कि वह अपने फसली चक्र को बदलें तथा दलहनी व नगदी फसलों की उपज करें, तभी किसानों की आर्थिक स्थिति बदलेगी। उन्होने नवाचार को बढ़ावा देने में सहकारिता की भूमिका, प्रौद्योगिकी उन्नयन एवम स्टार्ट अप को बढ़ावा देना पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि इफको अपनी स्थापना के साथ संतुलित उर्वरक के साथ टिकाऊ खेती पर बल दिया। इफको ने ग्रामीण स्तर तक मृदा परीक्षण कार्यक्रम को अपनाया है। इफ़को समय समय पर नवाचार करता रहा है ।

उपाध्यक्ष यू.पी.सी.बी. जीतेन्द्र बहादुर ने कहा कि कृषि पद्धति को विकसित करना जरूरी है, इसके लिए नवाचार अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने कहा किसानों को नवाचार एवं उन्नत प्रौद्योगिकी शिक्षा दी जाये।

राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय ने बताया कि अभी हाल के वर्षों में इफ़को ने कृषि में दो महत्वपूर्ण नवाचार नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के रूप में किया है जोकि किसानों के बीच में लोकप्रिय हो रहा है।

गोष्ठी में सभापति पी.सी.एफ. बाल्मीकि त्रिपाठी ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होने सहकारी विकास में इफको के योगदान तथा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सराहना किया। विभिन्न समितियों के अध्यक्षों ने अपने स्टार्टप कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर अध्यक्ष डीसीबी लखनऊ दिनेश तिवारी, वरिष्ठ सहकारी बंधु राज दत्त पांडेय सहित लगभग 275 सहकारी बंधु, कृषक व महिलाओं एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...