Breaking News

मृत पत्नी से एक बार फिर हुई पति की ‘मुलाकात’, वर्चुअल रियल्टी का कमाल

मृत पत्नी से 4 साल बाद ‘मिला’ पति। सुनने में यह अटपटा जरूर लग रहा है। लेकिन, वर्चुअल रियल्टी ने यह खास मुलाकात संभव कर दिखाई है। इसकी मदद से एक शख्स हमेशा के लिए दुनिया छोड़ चुकी अपनी पत्नी से एक बार फिर मिल पाया है।

यह मुलाकात MBC की टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री I Met You के जरिए हो सकी है।

दरअसल, दक्षिण कोरिया के  किम-जुंग-सू की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी।

किम की ख्वाहिश थी, ‘कुछ नहीं तो वह अपनी पत्नी की परछाईं ही कम से कम एक बार देख पाएं।’

किम के लिए उनकी यह ख्वाहिश सपने जैसी थी, जो कभी नहीं पूरा होने वाला था।

तभी किम को टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री ‘आई मेट यू’ में उम्मीद की किरण दिखी।

हालांकि, शुरुआत में किम की बेटियां नहीं चाहतीं थीं कि उनके पिता एक बार फिर मां से मिलें।

वे अपनी मां की पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह सब कुछ बहुत दर्द भरा था।

बाद में उनकी बेटियों ने मां से होने वाली इस मुलाकात के लिए हामी भर दी। वर्चुअल रियल्टी में  किम की बेटी जॉन्ग युन ने बताया कि मां से उनके पिता बहुत प्यार करते थे। वह बताती हैं, ‘जब मां बीमार हुईं और उन्होंने अपने बाल खो दिए तो मेरे पिता यही करते आए कि तुम दुनिया में सबसे सुंदर हो।’

देश में कोरोना संक्रमण के 11,039 नए मामले, अब तक 1,04,62,631 लोग संक्रमण से मुक्त

अपनी पत्नी को एक बार फिर देखने के लिए किम जब वर्चुअल हाउस में एंट्री करते हैं तो अपने आंसूओं को नहीं रोक पाते हैं। और जब वह अपनी पत्नी को देखते हैं तो उनके आंसू फिर निकलने लगते हैं। अपने आंसूओं को रोकने की कोशिश करते हुए किम अपनी पत्नी से पूछते हैं, ‘अब तुम्हें दर्द तो नहीं हो रहा है?’

वहीं, मॉनिटर पर यह मुलाकात देख रहे उनके बच्चे भी रोने लगते हैं। 

कोरिया की ब्रॉडकास्ट कंपनी का कहना है कि इस मुलाकात की तैयारी में उन्हें 6 महीने का वक्त लगा।

उन्हें अलग-अलग इंटरैक्शन मूवमेंट्स तैयार करने पड़े।

किम की पत्नी की आवाज हू-ब-हू रहे, इसके लिए हमने एक एक्टर की वॉइस को कंबाइन किया।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ब्रॉडकास्ट कंपनी की प्रॉडक्शन टीम ने यह काम किया है।

इससे पहले, डॉक्यूमेंट्री के पहले सीजन में एक मां को उसकी 7 साल की बच्ची से मिलवाया गया था, जिसकी साल 2016 में मृत्यु हो गई थी।

Loading...

Check Also

कल रात मैंने एक सपना देखा…मैं बना कांग्रेस अध्यक्ष : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पिछले कई दिनों से समाचार चैनलों, सोशल मीडिया और सुबह ...