Breaking News

रोमांचक मैच में भारत ने टी-20 में बांग्लादेश को 5 रन से हराया

एडिलेड : भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच (IND vs BAN) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने DLS Method के तहत 5 रन से जीत हासिल की. बांग्लादेशी टीम भारत द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाला. जिसके बाद  बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. हालांकि वो अपने 6 विकेट गवांकर 145 रन ही बना सके. लिटन दास ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, नजमुल हुसैन शान्तो (21 रन) ने भी उनका बखूबी साथ दिया. हालांकि बांग्लादेश का और कोई खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं पाया और यहीं चीज भारत के लिए वरदान साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. 

पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया, सूर्यकुमार यादव ने 30 बनाये, जिसके दम पर भारत ने एक मजबूत टारगेट सेट किया था. कोहली ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं केएल राहुल 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से हसन महसूद ने 3 विकेट, तो वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए.

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...